प्रचालन: issuance operation working issue popularisation
उदाहरण वाक्य
1.
साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीकरण) अधिनियम, 1972:-भारतीय बीमा कम्पनियों के शेयरों तथा अन्य मौजूदा बीमाकर्ताओं की हामीदारी के अधिग्रहण एवं अन्तरण, ताकि समाज के हित में साधारण बीमा कारोबार का विकास करके अर्थव्यवस्था की ज़रूरतों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके और सुनिश्चित किया जा सके कि आर्थिक तंत्र का प्रचालन का परिणाम समाज के हित के प्रतिकूल सम्पत्ति का कुछ हाथों में संकेन्द्रण के रूप में न हो, ऐसे कारोबार तथा उनसे जुड़े मामलों के विनियमन और नियंत्रण हेतु प्रावधान करने वाला अधिनियम।